बेगमगंज। कड़ी मेहनत समर्पण और बुद्धि के बल पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा ने वह कारनामा कर दिखाया जो कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी डॉक्टर बनने का सपना दिल में संजोकर अनिल कुमार राय अलका राय हरदोट की पुत्री एवं सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा तनिष्का राय ने सीबीएसई कक्षा दसवीं में 91.4 अंक अर्जित कर नगर बेगमगंज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य सिस्टर मर्सी, शर्मिला यादव ,रजनी पाठक, सबीना खातून ,पीएस ठाकुर आदित्य श्रीवास्तव संदीप गुप्ता, अशोक साहू, जितेंद्र राय, मिथिलेश शर्मा ,जगदीश धाकड़, राजेंद्र शर्मा सुनील धाकड़, पवन राय, आशुतोष श्रीवास्तव, विक्रम सिंह ठाकुर जितेंद्र सिंह परमार कुंती सिंह लोधी, शीतल राय, गोपाल पंथी, राम नारायण राय,एवं शिक्षक संघ परिवार ने बधाइयां दी।
तनिष्का राय |