Type Here to Get Search Results !

तीन फरार स्थाई वारंटी आरोपित पुलिस हिरासत में"

बेगमगंज। सुल्तानगंज थाना अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त  तीन फरार स्थाई वारंटियों  को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एवं एसडीओपी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदोरिया ने पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों से हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।

सुल्तानगंज पुलिस हिरासत में स्थाई वारंटी ।

सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्राम घाना कला निवासी भूपेंद्र सिंह राजपूत पिता हमीर सिंह राजपूत 35 वर्ष , अपराध क्रमांक 17 /18 धारा 452, 336, 506 ,294 , 34 भादवि , एवं ग्राम  बाराह निवासी लाखन यादव पिता हरिचरण यादव अप. क्र. 29/ 22   138 एनआई एक्ट तथा ग्राम देहगवा निवासी लज्जू सिलावट पिता मन्नू सिलावट 70 वर्ष अप. क्र. 21/20 धारा 294 , 323 ,506 भादवि के अपराध में न्यायालय में पेशी पर उपस्थित ना होकर पिछले कई माह से फरार चल रहे थे । जिनका न्यायालय द्वारा स्थाई  गिरफ्तारी वारंट जारी किया था ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा वारंटियों  एवं माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे।  विशेष अभियान के दौरान सुल्तानगंज में पदस्थ थानाप्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया , आरक्षक  दीपेंद्र राजपूत , मनोज दांगी , एवं सैनिक  हर्षित कुमार की तीनों को पकड़ने में विशेष भूमि रही ।पुलिस ने तीनों फरार चल रहे तीनों स्थाई वारंटियों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में  लेकर न्यायालय में पेश किया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.