बेगमगंज। 3 दिन से तुलाई के लिए गेहूं उपार्जन केंद्र पलोहा पर इंतजार कर रहे किसानों के सब्र का पैमाना छलक गया और भरी दोपहरी में उन्होंने अपने ट्रैक्टर ट्रालीयों को सड़क पर आड़ा खड़ा करके जाम लगा दिया जिससे मुख्य सागर भोपाल सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और किसानों को समझा कर जाम समाप्त कराया।
तुलाई नहीं होने पर किसानों ने लगाया जाम |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय दर पर गेहूं खरीदी केंद्र पलोहा में तुलाई नहीं हो पाने के कारण 3 दिन से किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालीयों के ऊपर गेहूं की उपज लिए हुए तुलाई के इंतजार में सड़क के किनारे खड़े-खड़े परेशान हो गए उनके वाहनों को परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जिससे उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने दोपहर करीब एक बजे तप तपाती धूप में अपने वाहनों को सड़क पर आड़ा खड़ा करके जाम लगा दिया करीब आधे घंटे तक लगे जाम में दूसरे वाहनों की लंबी लंबी कतारें सड़क के दोनों ओर मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर लग गई सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों और केंद्र प्रबंधक के बीच मध्यस्थता कराते हुए इस आश्वासन पर कि उनके वाहनों को परिसर के अंदर प्रवेश कर शीघ्र तौल कराई जाएगी जाम समाप्त कराया।
पुलिस समझाइश देकर जाम समाप्त कराते हुए |
किसान प्रताप सिंह, लखन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनमोल सिंह, पवन कुमार, धीरेंद्र सिंह, उत्तम सिंह आदि ने बताया कि 3 दिन से भूखे प्यासे ट्रैक्टर ट्राली लिए हुए खड़े हुए हैं मौसम खराब हो रहा है लेकिन उनकी तुलाई नहीं की जा रही थी इसलिए मजबूर होकर जाम लगाया पुलिस की समझाइश पर जाम समाप्त किया गया है यदि शीघ्र तुलाई नहीं की गई तो फिर जाम लगाया जाएगा।