शब्बीर अहमद,बेगमगंज। पिछले 6 माह से लगातार दिन- रात नगर को पूरी तरह से नीट एंड क्लीन किए जाने को लेकर युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान जारी है । सफाईकर्मी हाड़तोड़ मेहनत करते हुए नगर को चमकाने में जुटे हुए।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप लोधी के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सफाई दरोगा दिनेश सपेरा एवं रघुवीर बाल्मीकी के द्वारा अपनी - अपनी स्वछता टीम के साथ नगर के सभी 18 वार्डों में सड़क - सड़क एवं गली - गली में दिन रात स्वच्छता अभियान जारी रखते हुए , कूड़ा करकट हटवाने एवं वर्षों से खचाखच भरी नालियों को साफ कराया जा रहा है ।
पुरानी बस्ती के कई मोहल्लों में पिछले कुछ महीनों से नाली एवं नालो की पूरी तरह से सफाई नहीं कराई गई थी। जिन्हें इस बार पूरी तरह से सफाई कराते हुए उनमें जमा कचरा एवं कीचड़ को हटाया जा रहा है ।
सफाई दरोगा रघुवीर बाल्मीकि ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने निर्णय लिया है कि बेगमगंज को प्रदेश नहीं बल्कि देश में स्वच्छता रैंक में नंबर वन पर लाना है । इसी लक्ष्य को लेकर सफाईकर्मियों द्वारा प्रत्येक वार्ड के नाले एवं नालियों को पूरी तरह से साफ किया जा रहा है और सुबह एवं रात्रि में कचरा उठवाकर डिस्पोजल किया जा रहा है ताकि सड़कों एवं गलियों में पूरी तरह से साफ सफाई नजर आए । यह अभियान अनवरत जारी रहेगा ।