Type Here to Get Search Results !

विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी - ऊर्जा मंत्री तोमर

भोपाल। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के वार्ड-5 में 82 लाख रूपये से अधिक की सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में चरणबद्ध विकास कार्य कराये जा रहे हैं। विकास कार्यो की श्रंखला निरंतर जारी रहेगी।  

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, सीवर, विद्युत के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। प्रत्येक वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही हैं, जहाँ प्राथमिक उपचार नि:शुल्क मिल रहा है। साथ ही  2 सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। जहाँ बच्चों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर सुविधाएँ एवं शिक्षा मिलेगी। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बहोड़ापुर और सागरतल चौराहा के साथ सागरताल का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन की दृष्टि से विकसित  किया जा रहा है। साथ ही एसडीएम कार्यालय का भव्य भवन भी सागरताल के नजदीक बन रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.