मुंबई। उर्वशी रौतेला को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में उर्वशी एयरपोर्ट पर डांस करती हुई नजर आईं। इस दौरान उन्होंने रेड ड्रेस पहनी हुई है। इसी के साथ उर्वशी ने चेहरे पर मास्क और ब्लैक गॉगल्स लगा रखा है।
वीडियो सामने आते ही फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। कई यूजर्स ने उनके वॉकिंग स्टाइल का मजाक उड़ाया तो वहीं कई लोगों ने ऋषभ पंत के नाम से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'लगता है ऋषभ पंत से मिलकर आने की खुशी है'। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा,'शायद ऋषभ भैया से मिलने जा रही हैं'। तो वही तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, मैम ये एयरपोर्ट है रैंप नहीं'। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला का नाम ऋषभ से जोड़ा गया है। इससे पहले भी कई बार उन्हें क्रिकेटर के नाम से ट्रोल किया जाता है।