मुंबई। शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सुहाना काफी कूल एंड कम्फर्टेबल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट और ब्लू मिडी ड्रेस पहनी हुई है। एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले उन्होंने पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज भी दिए। सुहाना ने इस लुक को व्हाइट स्नीकर्स, गोल्ड ब्रेसलेट और हैंड बैग के साथ स्टाइल किया। वहीं उन्होंने इस लुक को लाइट मेकअप के साथ कम्पलीट किया।
सुहाना खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले हाल ही में न्यूयॉर्क के ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। वह जल्द ही फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर की अगली फिल्म द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी। फिल्म में उनके अलावा खुशी कपूर,अगस्त्य नंदा कपूर और वेदांग रैना भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।