Type Here to Get Search Results !

बैंक के आउटसोर्स कर्मचारि ने रचि चोरी की साजिश, पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाही से लिया हिरासत में

इटारसी। बैंक का एटीएम तोड़ने वाला निकला बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी,सयबर सेल और सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस पहुँची आरोपियों तक, मामला इटारसी शहर की 11 वी लाइन स्थित आईडीबीआई बैंक का है  जहां लगे एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने का भरसक प्रयास किया लेकिन क्षेत्र में लगातार  नागरिकों का आवागमन होने से चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे।घटना 15 ,16 अप्रैल की दारम्यानी रात की है।पुलिस ने इस मामले में बैंक के कर्मचारी और एक अन्य युवक को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया है। मामला गंभीर  होने से पुलिस ने इस मामले को गभीरता से लेते हुये दोनो चोरों को तीन दिन में गिरफ्तार कर लिया है लगातार  पुलिस  की कार्यशेली पर उठरहे सवालों  का जवाब  इटारसी पुलिस  अपने उत्कृष्ट कार्यों के द्वारा दे रही है। थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि रवि पिता नारायण कहार उम 32 वर्ष ट्रेक्टर स्कीम पुरानी इटारसी निवासी है,जो वर्तमान में आईडीबीआई बैंक का कर्मचारी था।इसके साथ ही रवि का रिश्तेदार राहुल पिता दिनेश कहार निवासी छिपाबढ़ है।आरोपियों द्वारा 15 एवं 16 अप्रैल की दारम्यानी रात में 11 वी लाइन स्थित एटीएम तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।उसी दौरान सड़क पर लोगो की आवाजाही और पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर  आरोपी घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे और  भाग खड़े हुए।बैंक मैनेजर कमल वायकर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियो तक पहुँची।और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस कार्यवाही में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान टीआई रामस्नेही चौहान के मार्गदर्शन में एक टीम चोरों को पकड़ने में गठित की गई।जिसमें लगातार वरदातों  का ख़ुलासा करने वाले एएसआई संजय रघुवंशी को टीम की कमान सौपी गई।आरोपियो को पकड़ने में  प्रधान आरक्षक शेख अबरार ,हरीश डिगरसे आरक्षक,आकाश बारस्कर आरक्षक,शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.