अतिरिक्त जिला अपर सत्र न्यायाधीश आरके वर्मा मध्यस्थता शिविर को संबोधित करते हुए। |
बेगमगंज। न्यायालय परिसर में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वर्मा की अध्यक्षता में मध्यस्थता के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
अपर सत्र न्यायाधीश श्री वर्मा द्वारा कार्यक्रम अंतर्गत उपस्थित सदस्य गणों से मध्यस्थता प्रकरणों के संबंध में परिचर्चा की गई तथा उनसे वर्तमान में मध्यस्थता हेतु लंबित प्रकरणों की स्थिति जानते हुए मध्यस्थता रेफर प्रकरणों का स्तर बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया ,ताकि मध्यस्था द्वारा राजीनामा के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जा सके ।
कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री वर्मा द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को आगामी 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया उक्त लोक अदालत में सिविल अथवा क्रिमिनल के राजीनामा योग्य प्रकरणों में अपने-अपने पक्षकारों को लोक अदालत का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें तथा अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में कराया जा सके।
प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायधीश एमए देहलवी द्वारा अधिवक्ताओं को मध्यस्था द्वारा पक्षकारों को प्राप्त होने वाले लाभों के संबंध में जानकारी दी गई ।
मीडिएटर अधिवक्ता पीड़ी नेमा द्वारा शिविर में उपस्थित सदस्य गणों को मध्यस्था प्रक्रिया तथा आगामी नेशनल लोक अदालत में लिटिगेशन व प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य मध्यस्थता एवं आपसी सहमति से राजीनामा करा कर प्रकरण के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर अंतर्गत बद्रीविशाल गुप्ता अपर लोक अभियोजक, मो. मतीन सिद्दीकी,
ओमप्रकाश त्रिवेदी, एमएस ठाकुर, भरत सिंह बुंदेला , डीपी चौबे, एसके तिवारी राजकुमार जैन, संजीव सोनी, माधव सिंह एडीपीओ, केएल चौरसिया, गजेंद्र सिंह ठाकुर, मेहरबान सिंह, डीके सिंह, राकेश नेमा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।