मंत्री पटेल ने कहा कि समाधि स्थल का होगा जीर्णोद्धार
खरगोन /भोपाल। कृषि मंत्री एवं किसान नेता व खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने श्रीमंत बाजीराव पेशवा (प्रथम) के समाधि स्थल का जीर्णोद्धार करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बाजीराव पेशवा प्रथम महान सेनानायक थे। वे 1720 से 1740 तक मराठा साम्राज्य के चौथे छत्रपति शाहूजी महाराज के पेशवा रहे।इनका जन्म चितपावन कुल के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनको 'बाजीराव बल्लाळ' तथा 'थोरले बाजीराव' के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें लोग अपराजित हिन्दू सेनानी सम्राट भी कहते है। इसलिए समाधि स्थल का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मंत्री पटेल ने उपरोक्त घोषणा समाधि स्थल, रावेरखेड़ी,जिला खरगोन में श्रीमंत बाजीराव पेशवा ( प्रथम) के 283 वी पुण्यतिथि समारोह कार्यक्रम मे शिरकत करते हुए कही।" इसके बाद मंत्री पटेल ने श्रद्धा सुमन के फूल अर्पित कर प्रसादी ग्रहण की एवं इंदौर से पधारे बाजीराव पेशवा के वंशज अवेश बहादुर का स्वागत किया।