बेगमगंज। तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आरके वर्मा की अध्यक्षता में शासकीय सीएम राइज स्कूल में विशेष नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर अंतर्गत उपस्थित विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगणों को न्यायाधीश आरके वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बालकों में बीड़ी तंबाकू एवं ड्रग जैसे नशीले पदार्थों के सेवन और उनकी तस्करी एवं दुरुपयोग की आसाधारण वृद्धि को रोकने एवं उनकी रोकथाम के उद्देश्य से इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है ताकि बच्चों को नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के संबंध में जागरूक किया जा सके ।
शिविर में न्यायाधीश श्री वर्मा द्वारा नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के बच्चे, गली एवं झोपड पट्टी के बच्चे, असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले बच्चे, तथा माता-पिता एवं शिक्षकों, जनसाधारण आदि में ड्रग के दुरुपयोग के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता फैलाना तथा ड्रग दुरुपयोग के पीड़ितों को पहचान के उनका उपचार करने तथा नशा मुक्ति के पश्चात उनके पुनर्वास में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं को गतिमान करना है ।
जिन परिवारों में बच्चों के अभिभावक ड्रग अथवा मादक पदार्थ जैसे शराब ,सिगरेट ,बीड़ी आदि का सेवन करते हैं उनको देखकर बच्चे भी ऐसे नशीले एवं मादक पदार्थों के आदी हो जाते हैं तथा उन पर इनका गलत प्रभाव पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक एवं शिक्षकगण भी इस ओर ध्यान दें। बच्चों से इस विषय में चर्चा करें तथा बच्चों को इनके हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करें ।
न्यायाधीश श्री वर्मा द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया । साथ ही नशीले पदार्थों का सेवन ना करने तथा अपने घर तथा मित्रों तथा अधिक से अधिक लोगों को इस विषय पर जानकारी देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
शिविर अंतर्गत स्कूल प्रभारी प्राचार्य सुश्री नजमा हमीद, शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण, तहसील विधिक सेवा समिति बेगमगंज से श्रीमती योगिता डेहरिया व राकेश सेन उपस्थित रहे।
शा.सीएम राइज स्कूल में विधिक सेवा शिविर में संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला अपर सत्र न्यायाधीश आरके वर्मा ।