शब्बीर अहमद, बेगमगंज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के निर्देश अनुसार ' हमारा रायसेन - सुरक्षित रायसेन ' नाम से यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों को लेकर गांव - गांव अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान " अमूल्य जीवन की सुरक्षा, हेलमेट से रक्षा " स्लोगन के साथ यातायात नियमों को बताते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर अर्थदंड सहित सजा के प्रावधान के संबंध में बताया जा रहा है।
विशेष अभियान के दौरान दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों व मालिकों सहित रायसेन से बेगमगंज तक मार्ग पर पड़ने वाले गांव में ग्रामीणजनों को एकत्रित कर नियमों को लेकर जागरूक किया गया । इस विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान जारी रखा है ।
यातायात पुलिस के द्वारा प्रत्यक्षरूप से संवाद करते हुए यातायात के नियमों को बताया जा रहा है । साथ ही पंपलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश अनुसार दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे हुए व्यक्ति को हेलमेट लगाना अनिवार्य बताया गया है। इस लिए सफर के दौरान जीवन की रक्षा के लिए हेलमेट आवश्यक रूप से लगाएं । चार पहिया वाहन चालकों एवं आगे बैठने वाले व्यक्ति को सीट बेल्ट आवश्यक रूप से लगाना चाहिए।
पंपलेट में सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायलों के संबंध में वर्ष 2019 से 2020 आंकड़ों को दर्शाया गया है और सभी को अपने जीवन की रक्षा के लिए सचेत करते हुए यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा रथ के माध्यम से गांव - गांव पहुंचकर सभी को समझाइश दी जा रही है कि चार कदम भी जाना है तो भी हेलमेट जरूर लगाएं ।
अपने एवं अपने परिवार की चिंता करते हुए गंभीरता से यातायात नियमों का पालन करने की शपथ के साथ यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों एवं मालिकों के नाम , पते सहित मोबाइल नंबर पंजी में दर्ज कर उनके हस्ताक्षर भी कराए जा रहे हैं।