Type Here to Get Search Results !

एसडीएम की रहमदिली , सड़क पर घायल पड़ी महिला को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया , बचाई उसकी जान"

बेगमगंज। एसडीएम अभिषेक चौरसिया गत दिवस बेगमगंज से जबलपुर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में शासन के प्रकरणों में जवाब दावा प्रस्तुत करने के लिए   जा रहे थे । जाते समय उन्हें  देखा पाटन   ( जबलपुर )  से पहले सड़क पर गंभीर रूप से खून से लथपथ एक महिला पड़ी हुई थी और उसी के पास उसकी 7 वर्षीय एक बच्ची बैठी बिलख- बिलख कर रो रही थी । सड़क से निकलने वाले यात्रियों में से कोई भी अपना वाहन नहीं रोक रहा था । कोई अज्ञात वाहन उक्त महिला को टक्कर मारकर घायल कर गया था जिसके कारण वह बेहोशी की हालत में खून से लथपथ वहां पर पड़ी हुई थी।

संवेदनशील एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने जब यह मार्मिक दृश्य देखा तो अपना वाहन रुकवाया और गंभीर रूप से घायल पड़ी महिला को अपने सहयोगी लिपिक मोहित श्रीवास्तव एवं वाहन चालक के माध्यम से वाहन में लिटा कर मां -  बेटी को पाटन अस्पताल ले गए और वहां ले जाकर उन्हें भर्ती कराया ।

भर्ती कराने के पश्चात करीब  एक घंटे तक एसडीएम अस्पताल में रुके रहे । जब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है और वे उसका समुचित इलाज करने के लिए भर्ती रखेंगे ओर होश में आने पर उसका पता ठिकाना पूँछकर उसके परिजनों को बुला लेंगे ।

तब एसडीएम चौरसिया उस महिला की सहायता के लिए कुछ नगद राशि भी देकर जबलपुर के लिए रवाना हो गए ।  इस तरह मानवीय संवेदनाओं के पैरोकार एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने एक अज्ञात घायल महिला की जिंदगी बचा कर सराहनीय कार्य किया है। जिसकी सभी लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.