कालोनाइजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग
सिरोंज। छतरी नाका से करीब आधा किमी दूर आरोन रोड़ पर बाईं ओर कुछ ही दुरी पर स्थित क़रीब डेढ़ बीघा के एक खेत में कॉलोनाइजर अनुराग तारण द्वारा कॉलोनी डेवलप की जा रही है। मंगलवार के दिन कथित कॉलोनाइजर द्वारा आग लगाकर पड़ोसी किसान के खेत में स्थित जिंदा पेड़ जला दिए गए। इससे भूमाफियाओं के बुलंद होंसलों का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। 19 अप्रैल को पीड़ित किसान कृष्ण चन्द्र पटेल द्वारा सिरोंज एसडीएम को एक शिकायती आवेदन किया गया जिसमें उल्लेख कर बताया गया की पड़ोस के खेत में कॉलोनी काटने वाले कालोनाइजर ने 18 अप्रैल को आग लगा दी। जिससे मेरे खेत में स्थित 19 सागवान 1 कटहल सहित कई गुलाब के पेड़ झुलस गए। वहीं उन्होंने बताया कि वन विभाग की वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत सागवान के 160 पौधे 5 साल पहले मेरे द्वारा लगाए गए थे। जिनका पूरी शिद्दत के साथ पालन पोषण किया जा रहा था। जिनमें से 19 सागवान के पौधे पूरी तरह झुलस गए हैं साथ में एक कटहल और कई गुलाब के पौधे भी झुलस गए हैं। गनीमत रही की खेत की गेहूं और चने की फसल निकल चुकी है। नहीं तो वह भी जल जाती। वहीं किसान ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि वह मात्र डेढ़ बीघा जमीन के किसान हैं कॉलोनाइजर द्वारा भविष्य में भी इस तरह की घटना घटित की जा सकती है। जिस पर उन्होन जांच कर कालोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने मांग की है।