बेगमगंज। विद्युत लाइनों में फाल्ट होना कोई नई बात नहीं है यदि फाल्ट होता है तो बिजली कंपनी के कर्मचारी कुछ घंटों में ही उसे सुधार कर सप्लाई चालू कर देते हैं । लेकिन इस बार फाल्ट हुआ बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम में जहां पर आग लग जाने से सारे क्षेत्र की लाइट गोल हो गई शाम करीब 4 बजे से लेकर सुबह तक लाइट गोल रहने के कारण लोगों के इनवर्टर भी बोल गए और खासी परेशानी लोगों को उठाना पड़ी।
बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम में लगी आग |
त्योहारों के एन वक्त पर लाइट गोल होने से व्यापारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा विशेषत: रेडीमेड और कपड़े की दुकानों पर खासी दिक्कतें सामने आई।
रात 9 बजे के करीब जिला मुख्यालय एवं भोपाल से बिजली कंपनी की टीम आई जिसने स्थानीय कर्मचारियों के सहयोग से फाल्ट सुधारने के लिए रात भर कोशिश की सुबह 4 बजे के करीब थोड़ी देर के लिए लाइट आई और फिर चली गई फिर सुबह करीब 7 बजे फाल्ट पूरी तरह दूर हो सका और बिजली सप्लाई सुचारू की जा सकी।
यह तो अच्छा रहा कि मौसम अचानक तब्दील हो गया आसमान पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ रिमझिम बारिश भी हुई और ठंडी हवाएं चलती हैं जिससे लोग अपनी छतों पर जाकर रात बिताते नजर आए।