भूमि पूजन करते नपा अध्यक्ष |
बेगमगंज। नगर के वार्ड 17 में अभी कई इलाके ऐसे हैं जहां विद्युत पोल की कमी है जिसके कारण लकड़ी के फोन लगाकर या अन्य शहरों से लाइनों को खींचा गया है जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने अपने परिषद के सदस्यों के साथ वार्ड नंबर 17 में विद्युत पोल विस्तार करने के लिए भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के लिए विधि विधान से पंडित शुभम दुबे ने पूजा-पाठ करवाकर विभिन्न स्थानों पर पोल लगाए जाने का श्रीगणेश किया ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, मंडल अध्यक्ष कमल साहू , उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, पार्षद प्रतिनिधि महेश साहू, अजय जाट, लोक राज सिंह ठाकुर, ओमकार यादव, गुलाब रजक, रवि राज सहित वार्ड के लोग मौजूद थे।