Type Here to Get Search Results !

महिला के दूसरे पति ने प्राणघातक हमला कर किया गंभीर घायल , जिला अस्पताल रेफर"

बेगमगंज। नया बस स्टैंड पर आज उस समय खलबली मच गई ।जब एक व्यक्ति ने विवाद करते हुए एक महिला के ऊपर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और वहां से भागने लगा । तब लोगों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया ।

                      आरोपित महेंद्र अहिरवार

आज दोपहर करीब 3 बजे सुल्तानगंज क्षेत्र के पन्दरभटा गांव से एक 45 वर्षीय महिला पूना बाई अपने पुत्र सज्जन अहिरवार 20 वर्ष  के साथ इलाज के लिए आई थी ।

तब बस स्टैंड पर उसको दूसरा पति महेंद्र अहिरवार मिल गया और अचानक उससे विवाद करने लगा महिला भी उसके साथ हुज्जत करने लगी तो उसने चाकू निकालकर महिला पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए ,जिससे महिला के पेट में दो घाव एवं बाएं हाथ में एक घाव आ गयि और वह वहीं गिर पड़ी । हमला कर हमलावर महेंद्र अहिरवार वहां से भागने लगा तो लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया ।

गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ महिला को सिविल अस्पताल लाया गया। यहां उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर कर दिया गया है ।

घायल महिला पूना बाई पति स्वर्गीय मानसिंह के बड़े पुत्र सज्जन सिंह अहिरवार 20 वर्ष ने बताया कि उसके पिता मानसिंह का स्वर्गवास हो गया है। उसके बाद उसकी मां ने 2 वर्ष पूर्व मढ़िया सागर निवासी महेंद्र अहिरवार नामक व्यक्ति के साथ बैठाना कर लिया था । उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो गई है । एक छोटी 13 वर्ष की बहन एवं वह अपनी मां के साथ ग्राम पन्दरभटा में रहता है, जबकि दूसरा भाई विक्की इंदौर में मजदूरी करता है ।उसका दूसरा सौतेला पिता शराब पीकर आए दिन उसकी मां के साथ झगड़ा कर मारपीट करता था ।उसकी मां ने तंग आकर उसे घर से भगा दिया था , तो महेंद्र एक माह पूर्व घर में तेल डालकर आग लगा कर भाग गया था। इसके बाद आज फिर उसने उसकी मां के साथ विवाद किया और उसने साथ रहने की जिद करते हुए बेगमगंज के बस स्टैंड पर विवाद के दौरान चाकू से हमला कर उसकी मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि आरोपित महेंद्र अहिरवार पिता डालचंद अहिरवार निवासी सागर 2 वर्ष से पूना बाई के साथ ग्राम पन्दरभटा  में रह रहा था और मिस्त्री गिरी का काम करता था । चरित्र सन्देह  को लेकर उसने प्राणघातक हमला किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर हिरासत में ले लिया है ।महिला की हालत चिंताजनक होने से उसे जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.