Type Here to Get Search Results !

मंत्री पटेल द्वारा महर्षि दधीचि पुरस्कार वितरित

भोपाल। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मंगलवार को दिव्यांगजन के उत्थान और उन्नति के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को दधीचि पुरस्कार से सम्मानित किया। मंत्री श्री पटेल ने समारोह में सामाजिक न्याय विभाग में 16 नव-नियुक्त सहायक संचालक को नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किये। विभागीय प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई, आयुक्त श्री ई. रमेश कुमार, आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण श्री संदीप रजक और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री प्रदीप पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिये जिस मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ आप लोगों ने काम किया है, आप पुरस्कार के वास्तविक हकदार हैं। आपके कार्यों ने देश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। श्री पटेल ने श्रवण-बाधित दिव्यांगता व्यक्तिगत श्रेणी वर्ष 2012-13 का प्रथम पुरस्कार पीथमपुर जिला धार के श्री मनोज द्विवेदी को दिया। फ्लेक्सीटफ इंटरनेशनल नामक अपनी संस्था में श्री द्विवेदी ने 150 से अधिक दिव्यांगजनों को रोजगार देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा है।

श्रवण-बाधित दिव्यांगता व्यक्तिगत श्रेणी वर्ष 2013-14 का पुरस्कार जबलपुर की डॉ. शिरीष जामदार को दिया गया। वे पिछले 20 साल से दिव्यांगजनों के व्यवसायिक पुनर्वास और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम नि:स्वार्थ भाव से कर रही हैं। जामदार हॉस्पिटल में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सर्जरी और उपचार की सुविधा भी दे रही हैं। शिविरों से दिव्यांगजनों को सहायक कृत्रिम अंग और उपकरण भी वितरित करवाने में योगदान देती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.