Type Here to Get Search Results !

विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सक्षम छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के बीच मनाई गई डॉ अंबेडकर जयंती

कटनी। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती पर सर्वधर्म जनसेवा समिति के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्री राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित सक्षम छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के बीच  कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें शिक्षा अध्ययन से जुड़ी सामग्री वितरित की गई। दिव्यांग बच्चों के बीच भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध लीगल एडवाइजर समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  सामाजिक संस्था  जिला अधिवक्ता परिषद ईकाई कटनी,भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध मानव अधिकार संस्था, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति सहित जिला शिक्षा केन्द्र अधिकारी एपीसी अनिल त्रिपाठी के मार्गदर्शन व मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अधीक्षक एके मेहरा, सक्षम छात्रावास प्रभारी अजय मिश्रा रहे। अध्यक्षता जिला अधिवक्ता परिषद ईकाई अध्यक्ष अधिवक्ता बीएल यादव ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मानव अधिकार संस्था की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सोनी, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सैनी, अधिवक्ता राजेंद्र पटेल, जिला अधिवक्ता परिषद ईकाई महिला प्रभारी सुश्री धन्वंतरी गुरुंग,, जिला अध्यक्ष सुश्री लता खरे, पत्रकार श्रीमती मनोरमा दुबे, शिक्षा विभाग संदीप पुरवार सहित सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की गई। तत्पश्चात भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । मंचासीन अतिथियों का स्वागत संस्था द्वारा रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात श्रीमती लक्ष्मी रजक ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को अपने सुरमयी गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मेहरा जी ने बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने जीवन में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता बीएल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भीमराव अम्बेडकर जी का बस यही एक सपना था कि कभी भी किसी भी वर्ग के व्यक्तियों के अधिकारों का हनन ना हो, उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण किया और सबको समानता का अधिकार दिया। इस दौरान सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में नन्हे मुन्ने दिव्यांग बच्चों को उनके शिक्षा अध्ययन से जुड़ी सामग्री वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। अंत में सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.