Type Here to Get Search Results !

लाडली बहना में नेटवर्क की प्रॉब्लम बनी समस्या जंगल में बैठकर लगा रहे कैम्प

बेगमगंज। मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना के समय फार्म भरना अंतिम दौर में चल रहा है लेकिन नेटवर्क की प्रॉब्लम कई ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी पैदा कर रही है ग्राम कुंडा में नेटवर्क की प्रॉब्लम के चलते महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए गांव के बाहर जंगल से लगकर महुआ के पेड़ के नीचे कैंप लगाकर फार्म भरे जा रहे हैं। 

जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे लाडली बहना योजना का कैम्प

जिले में अब तक दो लाख से ज्यादा महिलाओं के भरे जा चुके हैं।   मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । कलेक्टर अरविंद दुबे योजना को लेकर काफी संवेदनशील एवं  गंभीर हैं हर दिन लाडली बहना योजना की समीक्षा भी जाकर अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।      

बेगमगंज जनपद पंचायत में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में एवं नगरपालिका बेगमगंज में  कैंपों के माध्यम से फार्म  भरकर ऑनलाइन किए जा  रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में  जनसेवा मित्रों द्वारा भी इस योजना में अलग अलग तरीके से फार्म भरने में सहयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कुंडा में नेटवर्क की समस्या के चलते जंगल में जहां पर नेटवर्क आ रहे थे वहां महुआ के पेड़ के नीचे कैंप के माध्यम से लाडली बहना योजना के फॉर्म  जन सेवा मित्र कृष्णा दांगी द्वारा भरवाए जा रहे हैं जो एक सराहनीय कदम नजर आया कि लोग योजना के प्रति कितने गंभीर हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बी बराबर सहयोग कर रहे हैं और कैंप तक ले जाने में सरपंच  गोपाल सिंह  द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है । इस तरह जंगल में कैंप लगाकर फार्म भरने की जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो यह खबर भोपाल तक पहुंची और जनप्रतिनिधि भी इस कार्य की तारीफ कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.