Type Here to Get Search Results !

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू , जागृति शिविर लगाया "

बेगमगंज। नगर में महिला सम्मान बचत पत्र के संबंध में महिलाओं  एवं बालिकाओं में बचत के प्रति  जागृति लाने के लिए लगाए गए एक शिविर के दौरान विदिशा संभाग डाकघर के अधीक्षक एसएस सिकरवार ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा अनुसार दिनांक  1 अप्रैल .2023 से भारत के समस्त डाकघरो में महिला सम्मान बचत पत्र योजना आरंभ हो चुकी है । जिसमे निवेश की न्यूनतम राशि रुपए 1000/- और अधिकतम राशि रुपए 200000/- दो लाख है।

भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओ और बालिकाओं की सुद्रण स्थिति मजबूत करने के लिए योजना में 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर सुनिश्चित की है और योजना की अवधि 2 वर्ष है। जिसमे दो लाख रुपए के निवेश पर 32 हजार 450 रुपए बतौर ब्याज दिया जायेगा। योजना से जुड़ने वालों  की संख्या में निरंतर वृद्धि  हो रही है । खाता खोलने के लिए पैनकार्ड और आधारकार्ड सहित फोटो की आवश्यकता होगी ।

केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए इस बजट के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 में महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की है ।

योजना के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस में महिलाए और बालिकाए न्यूनतम एक हजार रुपए में खाता खुलवा सकती है । सरकार ने महिलाओ और बालिकाओ को महिला सम्मान बचत योजना में 7.5 प्रतिशत की व्याज दर निर्धारित की है।

 उक्त ब्याज की गणना त्रेमासिक चक्रवृधि ब्याज अनुसार की जावेगी । योजना में अधिकतम दो लाख रुपए प्रति महिला निवेश किए जा सकते है ।

न्यूनतम राशि रुपए 1000/- के निवेश पर दो साल बाद कुल परिपक्वता राशि 1 हजार 1 सौ 60/- और अधिकतम राशि रुपए 200000/- पर दो साल बाद कुल परिपक्वता राशि 2 लाख 32 हजार 450/- रुपए होगी ।

डाक अधीक्षक एसएस सिकरवार ने बताया की विदिशा संभाग के अंतर्गत महिला सम्मान  बचत पत्र योजना की शुरुआत एक अप्रैल से रायसेन और विदिशा जिले के समस्त पोस्ट ऑफिस में की जा चुकी है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण और शहरी स्तर पर विभिन्न पोस्ट ऑफिस में कैंप का आयोजन किया जा रहा है और जनमानस में महिला सम्मान बचत योजना में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता के प्रयास किये जा रहे है।

इसके तहत बेगमगंज के उपडाकपाल श्री विश्व बन्धु सोनी ने जानकारी दी है की बेगमगंज उपडाकघर में भी योजना के तहत खाते खुलना शुरू हो गए है और प्रथम खाता रिषिका गुप्ता और सुरभि पंथी बेगमगंज तथा लक्ष्मी साहू सुमेर का खोला गया।

उन्होंने बेगमगंज तहसील की समस्त महिलाओ,बालिकाओ माता और बहनों से अपील की है कि महिला सम्मान बचत योजना में अपने खाते खुलवाए यह योजना बहुत अच्छी है और ब्याज भी अन्य योजनाओ से ज्यादा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.