तुलाई केंद्र पांडाझिर पर निरीक्षण करती खाद अधिकारी |
बेगमगंज। गेहूं उपार्जन केंद्रों पर खरीदी के बाद तुरंत गेहूं वेयरहाउस में रखने की व्यवस्था शासन स्तर पर की गई है उसके बावजूद खरीदी केंद्रों पर तौल होने के बाद खुले में गेहूं पड़ा होने की जानकारी लगते ही खाद अधिकारी ने गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वे पांडे जेल के अंदर पर पहुंची जहां पर खुले में डले गेहूं को देखा नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र प्रभारी को तत्काल वेयरहाउस में गेहूं को रखने के निर्देश दिए।
पांडाझिर केंद्र 01 गोलवार एग्रो वेयर हाउस परिसर में बनाए गए गेहूं खरीदी केंद्र पर 5500 कुंटल गेंहू खुले में पड़ा है उसे परिवहन या वेयर हाउस की लेवर ना होने के कारण वेयर हाउस के अंदर नही रखा जा सका जो खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है मौसम विभाग द्वारा मौसम खराब होने की चेतावनी दी गई है उसके बावजूद गेहूं का परिवहन नहीं किए जाने पर यदि मौसम खराब होता है और अचानक बारिश यदि होती है तो वह पानी मे गीला हो सकता है। इसी आशंका के मद्देनजर खाद्य अधिकारी संगीता बंजारे ने सोसाइटी प्रबंधक को तत्काल गेहूं का परिवहन कर रहा उसके अंदर रखने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी चर्चा की और उन्हें कॉल में आ रही परेशानियों के संबंध में तत्काल निराकरण करने के निर्देश उपस्थित प्रबंधक और कर्मचारियों को दिए। साथ ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई वेयर हाउस पर जाकर तुलाई का निरीक्षण किया और किसानों से जानकारी ली । तथा तुलाई केंद्रों पर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।