बेगमगंज। शासन लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्य स्वीकृत कर रहा है क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए विद्युत सबस्टेशन स्वीकृत किया गया था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण टेंडर होने के उपरांत 4 माह बीत गए लेकिन आज तक विद्युत सबस्टेशन का काम शुरू नहीं किया गया है जिससे किसान चिंतित हैं वही नवंबर दिसंबर के समय लोगों को फिर लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ेगा वही समय विधानसभा चुनाव का भी होगा जिसका खामियाजा सत्ता पक्ष को भुगतना पड़ सकता है।
विद्युत सब स्टेशन के लिए चिन्हित भूमि |
आपको बता दें कि दुर्गानगर में विधुत सबस्टेशन 33/11 के व्ही का स्थापित करने के लिए टेंडर 4 माह पहले पास होने के बाद भी अभी तक विद्युत सबस्टेशन का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सका है जिससे किसानों को अगले वर्ष पलेवा सिचाई करने की चिंता सताने लगी है क्योंकि इस बार लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कई बार किसानों द्वारा विद्युत सबस्टेशन का घेराव धरना प्रदर्शन किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा उक्त सब स्टेशन की घोषणा किसानों की समस्या को देखते हुए बेगमगंज आगमन पर एक कार्यक्रम में की गई थी ।
बिजली कंपनी द्वारा उक्त सब स्टेशन की स्वीकृति के उपरांत टेंडर जारी किए गए जिसका ठेका अग्रवाल ट्रांसमिशन कंपनी को मिला ठेकेदार द्वारा
समय सीमा मैं काम प्रारंभ नही करने पर अगले वर्ष फिर लाइट फाल्ट लो वोल्टेज समस्या बनी रहेगी। सिंचाई नहीं हो पाने के कारण इस वर्ष देरी से बोवनी हुई थी और किसानों की गेंहू उपज में घाटा लगा है प्रति एकड़ 4 से 5 क्विंटल कम उत्पादन हुआ है। क्योंकि फसलों को समय पर उचित पानी नहीं मिल पाया।
क्षेत्र के किसान सौरभ शर्मा, बाल गिरी गोस्वामी, नर्मदा प्रसाद, जसवंत सिंह, मिहिलाल, गोवर्धन सिंह, जितेंद्र सिंह, राजा बाबू, पंकज गौर, अवधेश सिंह, निलेश कुमार आदि का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है जिससे इस वर्ष फिर लो वोल्टेज की समस्या से किसानों को दो-चार होना पड़ेगा यह वही समय होगा जब विधानसभा चुनाव चल रहा होगा और किसान अपनी फसलों में पानी दे रहे होंगे यदि समय रहते ठेकेदार द्वारा समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।