Type Here to Get Search Results !

पीवी सिंधु,प्रणोय, सात्विक और चिराग एवं रोहन और सिकी क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत, कोदाई नाराओका से तीन गेमों में हारे

भोपाल। पीवी सिंधु ने एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा  के दूसरे दौर में विश्व नंबर 9 चीन की हान युई को जिस अंदाज में हराया यह तो तय है कि अब वे वापसी कर रही है, क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर दो दक्षिण कोरिया की एन से युंग से सिंधु का जीतना आसान नहीं होगा, वे अब तक सभी पांच मुकाबलों में हारी है और एन ने पिछले माह ही प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड भी जीती है, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल और रोहन कपूर और सिकी मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में आए, बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी दूसरे दौर में हार गए, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने चोट लगने से महिला युगल के दूसरे दौर में वाक ओवर दिया।

दुबई में हो रही एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा में पूर्व विश्व विजेता सिंधु ने प्रभावी खेल दिखाते हुए चीन की हान युई को 33मिनट में 21-12, 21-15 से हराया, दूसरे गेम में 7-8 से पीछे होने के बाद सिंधु ने 8-8 की बराबरी कर 11-9की बढ़त ली, 14-11को 18-13 कर हान पर लगातार चौथी जीत दर्ज की, महिला एकल क्वार्टर फाइनल में क्रम प्राप्त 8 में से 7 खिलाड़ी हैं जिसमें चीन की तीन खिलाड़ी हैं, गैर वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरियो मरिस्का तुनजुंग ही है जो ओलंपिक विजेता, तीसरे क्रम की चेन युफेई से क्वार्टर फाइनल खेलेगी,दो पूर्व विजेता विश्व नंबर एक जापान की अकाने यामागुची और चीन की वांग झि यि को क्वार्टर फाइनल में आपस में खेलना हैं, जिसमें अकाने का पलड़ा भारी है,2022में वांग ने अकाने को ही फाइनल में तीन गेमों में हराकर यह खिताब जीता था लेकिन दोनों के बीच हुए आठ में से पिछले पांचों मुकाबलों में अकाने  जीती है, जिसमें इस साल की आल इंग्लैंड और जर्मन खुली, दोनों स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में जीत भी शामिल हैं, दो बार की पूर्व विजेता चौथे क्रम की ताईपेई की ताई त्झी यिंग का भी पलड़ा पांचवें क्रम की चीन की ही बिंग्जिआओ पर भारी हैं, ताई ने 16 में से 12 मुकाबले जीते हैं जिसमें आल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल सहित पिछले दो मुकाबले शामिल हैं।

भारतीय खिलाडियों में विश्व नंबर 9 एच एस प्रणोय ने अपने को फिर खरा साबित किया है, आठवें क्रम के 30वर्षीय प्रणोय ने विश्व नंबर 18 इंडोनेशिया के चिको ओरा दवि वारदोयो को एक घंटे दो मिनट के संघर्ष में 21-16, 5-21,21-18 से हराया, प्रणोय ने पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में चिको को आसानी से जीत सौंप दी, वे 1-5,2-9,3-13और 4-15 से पीछे रहे, तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणोय ने 3-3के बाद 13 मिनट में 11-6 की बढ़त बनाई,चिको ने 9-14को 12-14 किया, प्रणोय 15-12 से आगे हुए, चिको ने 15-15 और 16-16की बराबरी की, प्रणोय ने 19-16और 20-17 की बढ़त बनाकर आधे घंटे के संघर्ष में यह गेम जीतकर कर चिको पर तीसरे मुकाबले में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, इसी साल जनवरी में मलेशिया खुली स्पर्धा में प्रणोय, चिको को तीन गेमों में ही हरा चुके हैं।

प्रणोय का क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर 15 जापान के कांता त्सुनेयामा से है,कांता ने हांगकांग के नग का लोंग अंगुस को 13-21,21-19,21-11 से हराया, प्रणोय और कांता त्सुनेयामा में अब तक हुए पांच मुकाबलों में से तीन प्रणोय ने जीते हैं, पिछले मुकाबले में कांता ने इसी साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रणोय को 25-23,22-20 से हराया है।

किदांबी श्रीकांत कोदाई से फिर पराजित 

चौथे क्रम के जापान के कोदाई नाराओका ने पूर्व विश्व उपविजेता किदांबी श्रीकांत को एक घंटे 12 मिनट में 21-14,20-22,21-9से हराया, पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में विश्व नंबर 23 श्रीकांत ने 18-15 की बढ़त बनाई लेकिन विश्व नंबर 5 कोदाई ने 18-18 की बराबरी कर 20-18 की बढ़त बनाई, श्रीकांत ने दो मैच पाइंट बचाकर 20-20 कर अतिरिक्त अंकों में गेम जीता, तीसरे और निर्णायक गेम में कोदाई ने एकतरफा जीत हासिल की, कोदाई 10 मिनट में 11-2 से आगे हुए, 15-7और 19-8 की बढ़त लेकर कोदाई जीत गए, चीन के लि शि फेंग ने विश्व उपविजेता, छठवें क्रम के थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न को 21-13,21-15से और चीन के ही लु गुआंग झु ने पांचवें क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन के 19-21,21-14,21-8 से हराकर उलटफेर किया, हांगकांग के ली  चेयुक यियु ने विश्व नंबर 10 चीन के शी युकी को 21-18,21-18से हराया।

विश्व नंबर 6 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल के दूसरे दौर में विश्व नंबर 66 दक्षिण कोरिया के जिन योंग और ना सुंग स़ेयुंग को 21-13, 21-11से 32 मिनट में आसानी से हराया,वे पहला गेम 15 मिनट में जीते,अब क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर तीन  इंडोनेशिया के अनुभवी मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियवान से हैं दोनों के बीच हुए पांच मुकाबलों में से दो बार सात्विक और चिराग जीते हैं, पिछले मुकाबले में सात्विक और चिराग ने जनवरी 2022में योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा के फाइनल में इस जोड़ी को 21-16,26-24 से हराकर उलटफेर किया था और सुपर-500 खिताब हासिल किया।

वाकओवर मिला और वाक ओवर दिया 

मिश्रित युगल में विश्व नंबर 48 रोहन कपूर और सिकी रेड्डी को चौथे क्रम के दक्षिण कोरिया के सेओ स़ेयुंग जाई और चाई यु जुंग से वाकओवर मिला, तो महिला युगल में विश्व नंबर 19 भारत की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने छठवें क्रम की दक्षिण कोरिया की जेओंग ना एयुन और किम हयी जेओंग को चोटिल होने से वाकओवर दे दिया।

विश्व नंबर 90भारत के बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, विश्व नंबर 31ताईपेई के चांग को-चि और ली चिह चेन से मिश्रित युगल के दूसरे दौर में 15-21,17-21से 36 मिनट में पराजित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.