भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी के अंतर्गत परिमल में एक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली से पधारे वरिष्ठ कवि एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तजेंद्र सिंह लूथरा द्वारा की गई। यह आयोजन पुलिस प्रशिक्षण शाला के साहित्यिक क्लब से जुड़े प्रशिक्षुगण को समाज की विसंगतियों एवं मानवीय भावनाओं को शब्दों में उकेरने की कला के विकास को लेकर किया गया।
इस आयोजन में भोपाल के वरिष्ठ कवि बलराम गुमाश्ता, देवेंद्र कुमार जैन, हरिवल्लभ शर्मा, सीमा शर्मा, मोहन सगोरिया एवं मनीष बादल ने शिरकत की। संचालन कुमार सुरेश ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार जैन ने अपने कविता संग्रह फिर लौटेगी हवा से प्रशिक्षण उपरांत होने वाली पासिंग आउट परेड पर आधारित कविता ' दीक्षांत ' का पाठ किया। वहीं तजेंद्र सिंह लूथरा ने हाल ही में आए अपने कविता संग्रह एक नया ईश्वर से कविता 'अस्सी घाट का बांसुरी वाला' एवं 'अरबी घोड़ा' का पाठ करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगोष्ठी के अंत में आभार मलय जैन ने माना।