बेगमगंज। ग्राम पंचायत बड़गवां जागीर के कृषक सन्तोष सिंह लोधी ने अपनी मेहनत और आधुनिक तरीके से ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के माध्यम से करीब दो से तीन एकड़ भूमि पर बैगन और मिर्ची की फसल पैदा की है। कृषक सन्तोष सिंह लोधी कृषि से स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और प्राइवेट जॉब भी करते थे मगर उन्होंने कृषि करने का फैसला लिया और उनकी मेहनत रंग लाई, सन्तोष सिंह लोधी ने बताया कि जहां हम सब पानी को लेकर काफी परेशान रहते हैं वही उन्होंने कम भूमि में बेहतर फसल लगा ली हैं। अब उनकी खेती लाभ का धंधा बन गई है वह अन्य किसानों को भी सब्जी की खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं दूरदराज से लोग आकर उनके द्वारा की जा रही किसी को देखने भी आ रहे हैं।
ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से बैगन की खेती |