बेगमगंज। पिछले एक सप्ताह से नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा नगर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त रखने के अभियान के दौरान मुनादी कराते हुए दुकानदारों को चेताया जा रहा था कि अपनी- अपनी दुकानों के सामने गंदगी एवं कचरे के ढेर ना लगाएं और कचरे के डिस्पोजल के लिए अपनी- अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें लेकिन कई दुकानदार इस पर ध्यान ना देकर अपनी दुकानों के सामने कचरा फेंक रहे थे एवं गंदगी कर रहे थे। कई बार जताने के बाद भी नहीं मानने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज नगर पालिका द्वारा जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की गई।
दुकानों के सामने कचरा एवं गंदगी वाले दुकानदार पर जुर्माना करते हुए सफाई दरोगा दिनेश सपेरे । |
नगर पालिका परिषद के सफाई दरोगा दिनेश सपेरे के नेतृत्व में ऐसे दुकानदारों एवं सड़क पर वाहन खड़े करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई अभियान शुरू किया गया । जिससे दुकानदारों एवं वाहन चालकों में हड़कंप मच गया । अभियान के दौरान सफाई दरोगा दिनेश सपेरे ने 2 दर्जन से अधिक दुकानदारों एवं वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना करते हुए चालानी कार्रवाई की ।
नगरपालिका की इस कार्रवाई से दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों में डस्टबिन रखने एवं भविष्य में दुकानों के सामने कचरा नहीं फेंकने और गंदगी नहीं करने की प्रार्थना करने पर उन्हें छोड़ा गया।
अभियान के प्रमुख दिनेश सपेरे ने बताया कि नगर के मुख्य सागर भोपाल मार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर स्थित विभिन्न व्यवसाय में संलग्न दुकानदारों के विरुद्ध उक्त अभियान इसलिए चलाया गया कि वह अपनी-अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें सड़क पर कचरा और गंदगी ना फेंके ।