भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को राजभवन स्थित पुलिस बैरक में पुलिस कर्मियों के लिए नवनिर्मित जिम्नेजियम का उद्घाटन किया। राज्यपाल श्री पटेल ने जिम्नेजियम में स्थापित सभी उपकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ट्रेड मिल पर चलने, रिकमबेंट बाइक चलाने और डम्बल उठा कर जिम का शुभारम्भ किया। राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा, जनजातीय प्रकोष्ठ के सचिव श्री बी. एस. जामोद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को बताया गया कि नवनिर्मित जिम्नेजियम पूर्णतः वातानुकूलित है। शारीरिक फिटनेस के लिए आवश्यक सभी व्यायाम के उपकरण और मशीनें करीब 50 लाख रूपए की लागत से स्थापित की गई। जिम में स्थापित उपकरणों में ट्रेड मिल, क्रॉस ट्रेनर, रिकमबेंट बाइक, स्ट्रेच मशीन, लेग एक्सटेंशन, लेग कर्ल, इनर आउटर थाई, सीटेड-रो और बीटल रोप शामिल हैं।