Type Here to Get Search Results !

पॉस्को एक्ट का इनामी आरोपित गिरफ्तार"

एक वर्ष से फरार इनामी आरोपित प्रकाश विश्वकर्मा पुलिस हिरासत में ।

बेगमगंज। सुल्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम घाना कला में गत वर्ष  29 मार्च 22 को एक 40 वर्षीय आरोपित द्वारा घर में घुसकर एक अबोध नाबालिग  बालिका के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने पर रिपोर्ट पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार हो गया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर  पुलिस ने घाना कला गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है ।

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिनांक 29 मार्च 2022 को एक अबोध बालिका को घर में अकेला पाकर आरोपित प्रकाश विश्वकर्मा पिता राजाराम विश्वकर्मा 40 वर्ष द्वारा बुरी नजर से छेड़छाड़ की गई थी । घटना की जानकारी पीड़ित बालिका द्वारा अपनी मां को बताए जाने पर सुल्तानगंज थाने में थाना प्रभारी द्वारा आरोपित प्रकाश विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 354 , 452 भादवि एवं पॉस्को व एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था ।उस समय  घटना कारित  करने के बाद आरोपित फरार हो गया था।

जिस पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था । पिछले 1 वर्ष से फरार चल रहे आरोपित की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा , एसडीओ पुलिस राजेश तिवारी व सुनील बरकड़े के मार्गदर्शन में   सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में विशेष दल गठित कर  सरगर्मी से तलाश की जाने लगी ।

आज मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदोरिया, आरक्षक पंकज अवस्थी , दीपेंद्र राजपूत ,मनोज दांगी , संजय देवल के द्वारा घेराबंदी करके धरदबोचा ।

आरोपित प्रकाश विश्वकर्मा के विरुद्ध 2018 के एक प्रकरण क्र. 69 / 18  में 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज होकर स्थायी वारंट एवं अप. क्र.68 / 18 में धारा 294 , 323 , 325 , 506 भादवि के तहत मामला दर्ज होकर वारंट जारी था । आरोपित आदतन अपराधी बताया जाता है ।

उपरोक्त मामलों में भी आरोपित को बेगमगंज न्यायालय में पेश किया गया । यहां से उसे विशेष न्यायालय में सीधे पेश करवाया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.