भोपाल। गोविन्दुपरा विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने आज बाविडया कलाँ चोराहे से आशिमा माल तक मार्ग पर बनने वाले आर. ओ. बी का श्री वी. एस. कोलसानी चौधरी आयुक्तनं. नि भोपाल, श्री क्षितिज शर्मा, एस. डी. एमकोलार, श्री तोमर कार्य पालन यंत्री राजधानी परियोजना, श्री रवि शुक्ला, एस. डी. एम सेतु निर्माण श्री मनीष शर्मा, तहसीलदार कोलार, एवंन. निकेअन्य अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया।श्रीमती गौर ने राजस्व विभाग के अधिकारियो को रेखांकन एवं सीमांकन हेतु निर्देश दिये यह उल्लेखनीय है कि।भोपाल शहर के भेपाल होशंगाबाद मार्ग में आशिमा मॉल चौराहे पर भोपाल के प्रस्तावित मास्टर प्लान द्वारा निर्मित / प्रस्तावित 200 फिट चौड़े मार्ग में उक्त कार्य म.प्र. शासन के योजना मद के अर्न्तगत स्वीकृत है।यह कार्य भोपाल संसदीय क्षेत्र के अर्न्तगत भोपाल जिले के गोंविदपुरा विधानसभा क्षेत्र मे स्थित है।
प्रस्तावित रेलवे ओव्हर ब्रिज भोपाल-होशंगाबाद मार्ग पर स्थित आशिमा मॉल चौराहे से प्रारम्भ होकर अपोलो से चिकित्सालय तक प्रस्तावित मास्टर प्लान की सड़क पर निर्मित किया जायेगा। पुल की पहुॅच मार्ग सहित कुल लम्बाई 1253.00 मी. तथा पुल एवं रिर्टन पोर्शन पर चौड़ाई 22.5 मी. (6 लेन) एवं पहुॅच मार्ग पर चौड़ाई 16.00 मी. रखी गई है। वाय डक्टपोर्शन की कुल लम्बाई 7000.00 मी. एवं रिर्टन की लम्बाई 300.00 मी. तथा पहुँच गई है एवं रेल्वे इम्बैंक मेन्ट की उचाई लगभग 5.00 मी. होगी।
अधिकारियो ने बताया कि कार्य का विस्तृत सर्वेक्षण एवं किये गये बोरिंग कार्य की गणना के आधार पर प्रस्तावित पुल के निर्माण हेतु पाइल फाउन्डेशन का चुनाव किया गया है। पाइल फाउन्डेशन एवं पुल की चौड़ाई 6 लेन मानते हुये इसकी लागत लगभग 120.00 करोड़ होने का अनुमान है।पुल का सामान्य संरचना मान चित्र स्वीकृति हेतु तैयार कर लिया गया है।
इस पुल के निर्माण से बावडिया कला, मिसरोद, सलइया, राहितनगर, दानिश कुंज एवं कोलार रोड की कई घनी रिहायशी बस्तिायो का भोपाल- होंशगाबाद मार्ग से सीधा सम्बन्ध हो जायेगा।इस पुल के निर्माण से बागसेवनिया थाने के सामने स्थित बाबूलाल गौर सेतु (बावड़ियासेतु) पर यातायात का दबाव अत्यन्त न्यून हो जाये गा एवं पीक आवर्स में बावड़िया ब्रिज पर लगने वाला जाम समाप्त हो जायेगा।इस पुल के निर्माण से जहाँ एक ओर कोलार रोड एवं अन्य रिहायशी बस्ती में रहने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा वही दूसरी ओर वे अपने गंतव्य स्थान तक कम दूरी तय कर न्यूनतम समय में पहुॅच सकेगें।
निरीक्षण के समय श्री जितेन्द्र शुक्ला, एम. आइ. सी सदस्य, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शीलाराम बाबू पाटीदार वार्ड 53 में पार्षद श्री प्रता पवारे, मंण्डल अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र परिहार, विधायक प्रति निधि श्री आर. व्ही मालवीय, सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।