इटारसी। नर्मदापुरम जिले में अवैध मादक प्रदार्थो के कारोबार में लिप्त आरोपियो की धरपकड़ करने अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत इटारसी पुलिस ने 4 किलो अवैध गांजे के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।अपराधों को गभीरता से लेने वाले एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं टीआई रामस्नेही चौहान के मार्गदर्शन में एसआई विवेक यादन ने अपनी टीम के साथ आरोपियो को गिरफ्तार किया है। टीआई रामस्नेही चौहान ने बताया कि गांजे के साथ पकड़ाए दो आरोपियो में से एक आरोपी आदतन अपराधी है।आरोपी शेफ अली पिता मासूम अली 26 वर्ष है,जो ईरानी डेरे निवासी है,दूसरा आरोपी विक्रम पिता संतोष भलावी है।मुख्य आरोपी शेफ अली के खिलाफ सिटी थाने में लगभग 15 अपराध दर्ज है।आरोपी के पिता मासूम ईरानी का भी अपराधी रिकार्ड थाने में दर्ज है।मुखबिर की सूचना पर एसआई विवेक यादव ने एक टीम तैयार की गई,जिसमे नाला मोहल्ला तीन पुलिया के पास से दोंनो आरोपियो को बैंग में रखे चार किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये है।आरोपियो को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका एसआई विवेक यादव,प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह,आरक्षक धर्मेन्र्द,आरक्षक संगीत,आरक्षक राम शामिल है।आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
अवैध कारोबारियों की धरपकड़ जारी, गांजे के साथ पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार एक आरोपी है आदतन अपराधी
अप्रैल 20, 2023
0