बेगमगंज। सेन महासभा एवं नवयुवक मंडल सेंन युवा महासभा के तत्वधान में सेन समाज के आराध्य सत्य प्रेम और न्याय के प्रतीक संत शिरोमणि श्री सेन महाराज का जन्म उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
सेन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का |
सुबह श्री सिद्ध शिवालय मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ संत सेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जो गांधी बाजार, पुराना बस स्टैंड,नया बस स्टैंड से होते हुए भोपाल रोड़ स्थित श्री त्रिवेणी आश्रम मंदिर पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया।
जिसके उपरांत सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा सेन महाराज की पूजा अर्चना अर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसके पश्चात उपस्थित अतिथियों को सेन समाज के लोगों द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि सेन समाज का हमेशा हर वर्ग में सहयोग रहा है और आज आगे बढ़ रही है आज सेन समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे आ रहें हैं और बढ चढकर हिस्सा लेते हैं आज कई क्षेत्रों में युवा नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम को पूर्व प्रदेश कांग्रेस मंत्री राजेन्द्र सिंह तोमर विधायक प्रतिनिधि भोलाशंकर पाराशर ने संबोधित किया और धर्मशाला निर्माण के लिए 5 लाख की राशि की घोषणा की। वहीं विजय पहलवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, राकेश भार्गव, बसंत शर्मा, रायसेन नपा प्रतिनिधि जमुना सेन ने संबोधित कर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के निजी सचिव भोलाशंकर पाराशर, विशेष अतिथि पूर्व विधायक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन ने की।
कार्यक्रम में सेंन महासभा के अध्यक्ष वृंदावन सेन, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विक्की सेन एवं कार्यक्रम का संचालन राजाबाबू सेन ने किया।
इस दौरान नपाध्यक्ष संदीप लोधी, विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, गुलाब रजक, लोकराज ठाकुर, अमरसिंह शाक्य, कमल साहू, बसंत शर्मा, समाज के वरिष्ठ रामगोपाल सराठे, प्रभु सेन, राकेश सिंगाजी, रघुवीर सेन, मुकेश नापित, आनंद सेन, जयराम सेन, अनिल सराठे, भैयालाल सराठे, वालाराम सेन, दीनदयाल सेन, संजय सेन, शिव सेन, वीरू सेन, जीवन सेन, जय कुमार सेन, प्रदीप सेन, माधो सेन, संदीप सेन, नीलेश सेन, बृजेश सेन, शुभम सेन एवं समस्त वरिष्ठ जन एवं युवा मंडल एवं शामिल हुए।