बेगमगंज। शासन की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चे जिनके जन्मजात विकृतियां हैं उन्हें इलाज उपलब्ध कराने के लिए लागू की गई है जिसके तहत एक 4 साल की बच्ची के तालु की सर्जरी कराई जाकर उसे स्वास्थ्य लाभ दिया गया है अब बच्ची अच्छे से बोल सकेगी।
चार साल की बालिका के तालु की हुई सर्जरी |
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वार्ड क्रमांक 489 राखी कुशवाहा पुत्री वीरेंद्र कुशवाहा आयु 4 साल का तालु जन्मजात कटा हुआ था जिससे वह सही तरीके से बोल नहीं पाती थी। जब इसकी जानकारी सिविल अस्पताल में आरबीएसके के डॉक्टर बबलू साहू को मिली तो उन्होंने तत्काल उसकी कार्रवाई करते हुए बालिका के कटे तालु के सर्जरी कराने हेतु भोपाल रेफर किया जहां शासन की योजना के तहत पूरी तरह निशुल्क रूप से बालिका की सर्जरी कर दी गई है जिससे अब वह अच्छी तरह से बोलने लगेगी। 4 साल की बालिका का निशुल्क उपचार होने पर वीरेंद्र कुशवाहा ने सरकार एवं डॉ के प्रति आभार व्यक्त किया है।