Type Here to Get Search Results !

वंदे भारत के बाद अब देश में दौड़ेगी वंदे मेट्रो, 100 किलोमीटर से कम दूरी के दो शहरों के बीच चलेगी ट्रेन

मुंबई। देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद भारत सरकार अब जल्द ही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू करने जा रही है। केंद्र सरकार इस बारे में पहले ही ऐलान कर चुकी है। वहीं अब रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इससे संबंधित कुछ नई जानकारियां दी हैं।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन का फॉर्मैट वंदे भारत ट्रेन से एकदम अलग होगा। यह 100 किलोमीटर से कम दूरी के बीच वाले शहरों के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन सिर्फ दिन में चलेगी। यह वंदे मेट्रो ट्रेन दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार का इरादा एक कंफर्टेबल और अपोर्डेबल हाई स्पीड चलाने का है।

यह वंदे मेट्रो ट्रेन मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों को आसपास के छोटे शहरों और इलाकों से कनेक्ट करने का काम करेगी। बाद में ये ट्रेन लखनऊ-कानपुर, पुणे, हैदराबाद, बाराबंकी-लखनऊ और गोवा में भी चलाई जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.