रावलपिंडी। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शुक्रवार को कीरोन पोलार्ड ने एक शानदार कैच पकड़ कर सभी को हैरान कर दिया। शुक्रवार को पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला गया। मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जल्मी को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पोलार्ड ने बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच लपका।
मैच में पहली पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लग जाता, लेकिन पोलार्ड ने शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री लाइन पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा। अनवर अली की गेंद पर टॉम कोहलर कैडमोर ने शॉट खेला, पोलार्ड ने उसी शॉट पर बॉउंड्री लाइन के पास कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया।
पोलार्ड ने पहले बॉउंड्री पर बॉल को एक हाथ से कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉउंड्री लाइन पर उनका बैलेंस बिगड़ गया। ऐसे में पोलार्ड ने गेंद को हवा में फेंक दिया। फिर बॉउंड्री के अंदर आकर मुश्किल कैच लपका। कैच पकड़ने के बाद पोलार्ड ने गुलाटी भी मारी।
PSL में शुक्रवार को पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच रावलपिंडी में हाई वोल्टेज मुकाबला हुआ। पेशावर जल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 242 रन बनाए। जवाब में मुल्तान ने 19.1 ओवर में 5 बॉल शेष रहते ही टारगेट चेज कर लिया। साउथ अफ्रीका के बैटर राइली रूसो ने PSL का सबसे तेज शतक लगाया। रूसो ने 41 गेंद में सेंचुरी पूरी की।