मुंबई। लोअर बैक में दर्द के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर के IPL खेलने पर भी संशय है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वे IPL के मौजूदा सीरीज के आधे से अधिक मैच नहीं खेल सकेंगे।
28 साल के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले महीने ही चोट से उबरकर आए हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ दिल्ली टेस्ट से टीम में वापसी की थी और इंदौर टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। आखिरी मुकाबले के दौरान अय्यर के लोअर बैक में दर्द हुआ। उसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। अब स्केन की रिपोर्ट आई है, हालांकि BCCI और अय्यर की IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है।