बेगमगंज। मप्र उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार रूसा एवं आईक्यूएसी के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य कल्पना जाॅम्भुलकर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे महाविद्यालीन स्टूडेंट्स के बीच बुनियादी स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर प्रशिक्षण दिया गया ।
महाविद्यालय में स्वास्थ्य विषय पर आयोजित कार्यशाला |
शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण पर यह कार्यशाला आयोजित की गई थी । कार्यशाला में बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन स्टूडेंट्स के अतिरिक्त समस्त स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षक प्रेमलता मांद्रे के साथ साझेदारी में किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रेमलता मांद्रे के द्वारा सीपीआर करने, प्राथमिक चिकित्सा देने और दम घुटने वाली आपात स्थितियों से निपटने के लिए उचित तकनीक सिखाई गई ।
प्रशिक्षण को स्टूडेंट्स के लिए उन कौशलों से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया था । जिनकी उन्हें चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता होती है। महाविद्यालय की प्राचार्य कल्पना जाॅम्भुलकर ने अपने संबोधन में स्टूडेंट्स के लिए बुनियादी स्वास्थ्य प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का स्टूडेंट्स द्वारा सकारात्मक स्वागत करते हुए जीवन बचाने में मदद करने वाले इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम व्यावहारिक कौशल सिखाने के अवसर की सराहना की ।
अंत में प्राचार्य प्रो. जाम्भुलकर ने अपने आभार प्रदर्शन में कहा इस कार्यशाला से यह उम्मीद की जाती है कि इसी तरह की पहल अन्य कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दोहराई जाएगी ताकि युवाओ के बीच स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद मिल सके। कार्यशाला का कुशल संचालन प्रो. निमिषा माहेश्वरी द्वारा किया गया ।