मुंबई। एक्टर अजय देवगन की मोस्ट एवेटेड फिल्म 'भोला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे एक्टर ने आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शेयर किया है। इस फिल्म में अजय खतरनाक एक्शन करते नजर आए। भोला' के इस शानदार ट्रेलर में एक्टर भस्म लगाकर बुराई का सर्वनाश करते दिख रहे हैं। वहीं, तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दीं। फिल्म की कहानी भोला' एक बाप और बेटी की रिश्ते की शानदार कहानी है, जो अजय की इस फिल्म को खास बनाती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो 'भोला' का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर होने वाला है।
भोला का ट्रेलर रिलीज, भस्म लगाकर दुश्मनों का सामना करेंगे अजय देवगन
मार्च 06, 2023
0