बेगमगंज। गत दिवस तेज आंधी पानी के कारण ग्राम कुंडा में खड़ी फसलें आड़ी हो गई वहीं ग्राम आंवरिया में सोलर पैनल की छह प्लेटें क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
तेज आंधी से आड़ी हुई फसलें |
सीएम सोलर पंप योजना के तहत ग्राम आंवरिया में विष्णु प्रसाद के द्वारा सोलर प्लांट लगवाया गया था लेकिन तेज आंधी तूफान के कारण स्ट्रक्चर पर फिट की गई प्लेटों में से 6 प्लेटें तेज हवा में उड़ कर खेतों में जा गिरी जिससे किसान को काफी नुकसान होना सामने आया है वही ग्राम कुंडा और उसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी पानी ने गेहूं की खड़ी फसलों को आड़ा कर दिया जो 2 दिन बाद भी सीधी नहीं हो पाई है जिससे भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सर्वे कराकर नुकसान का आकलन करने की मांग की है।