बेगमगंज। सनातन धर्मालंबियों के पर्व होली एवं मुस्लिमों के शबे बरात त्योहारों के मद्देनजर आज एक साथ होने पर प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए कानून व्यवस्था चाक-चौबंद की गई।
एसडीएम अभिषेक चौरसिया , तहसीलदार एनएस परमार , एसडीओपी सुनील वरकडे ,थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन सहित अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा थाना प्रांगण से फ्लैग मार्च निकाला गया जोकि नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः थाना प्रांगण जाकर समाप्त हुआ। प्रशासन द्वारा सभी असामाजिकतत्वों को अघोषित चेतावनी देते हुए सतर्क किया गया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाहों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । गड़बड़ी पाए जाने पर शीघ्र ही उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के साथ अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेज दिया जाएगा ।
एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने बताया कि शासन प्रशासन की मंशा है कि दोनों समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व शांतिपूर्ण , सद्भाव से संपन्न हों ताकि प्रदेश में भाईचारा और शांति कायम रह सके । सभी लोग हर्षोल्लास से अपने-अपने पर्व मनाएं यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा अफवाह फैलाते हुए कोई भी असामाजिक तत्व पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।