बेगमगंज। लोगों में दूसरों की मदद करने का जज्बा कम ही लोगों में पाया जाता है लेकिन अभी है जज्बा छोटे बच्चों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और वे अपने साथियों की मदद करने में पीछे नहीं है ऐसा ही एक नजारा महर्षि कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों को दी गई विदाई पार्टी में देखने को मिला उन्होंने उपहार पर खर्च की जाने वाली राशि को अपनी संस्था की एक यतीम किशोरी को नगद रूप में प्रदान कर अनूठी मिसाल पेश की है वहीं संस्था परिवार द्वारा फीस की बकाया राशि में से तीस हजार रुपए माफ करते हुए दोनों बच्चों की पढ़ाई निशुल्क कराने का निर्णय लिया है।
विदाई समारोह में राशि संबंधित को प्रदान की गई |
आपको बता दें कि विगत कुछ माह पहले नगर पालिका कर्मचारी व एसडीएम के वाहन चालक के मनोज गौड़ का आकस्मिक निधन हो गया था जिनके दो बच्चे महर्षि कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षारत हैं। विदाई पार्टी पर छात्र-छात्राओं ने निर्णय लिया कि जो राशि विदाई पार्टी में उपहार देने में खर्च की जाती है क्यों ना उसका सदुपयोग किया जाए तब उन्होंने पंद्रह हजार की राशि मृतक की बेटी को नगद रूप से प्रदान कर अनूठी मिसाल पेश की है जिसकी चहुं ओर तारीफ हो रही है और इस प्रेरणादायक कदम से कई लोग प्रभावित भी हुए हैं। वही स्कूल प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय की भी सराहना की जा रही है।