मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हर बार अपने लुक को लेकर लोगों को इंप्रेस करती हैं। हाल में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। लेकिन इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, इस वीडियो में सारा एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में दिखाई दीं। व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ सारा ने प्रिंटेड पजामा पहना हुआ है। इस लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप और चश्मे के साथ कम्पलीट किया है।
जहां कुछ लोग सारा के सिंपल लुक की तारीफ कर रहे, वहीं कुछ यूजर्स उनके वॉक को लेकर कमेंट करते नजर आए। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सारा की वॉक उनके पिता सैफ अली खान की तरह लग रही है'। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कितनी बुरी वॉकिंग स्टाइल है'।