कायस्थ महासभा ने की कलम दवात की पूजा |
कार्यक्रम के शुरू में सुबह के समय भगवान चित्रगुप्त जी का पूर्ण विधि विधान से अभिषेक किया गया इसके बाद शाम 4 बजे से विशेष हवन पूजन और महा प्रसादी का वितरण आयोजित किया गया । यहां समाज जनों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाए भी दी।
समस्त कायस्थ वर्ग के लोग पूजा के पश्चात होली मिलन समारोह के तहत घर घर अनरय वाले घरों में पहुंचे और परिवार जनों के साथ होली का त्यौहार मनाया । और शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विशेष रूप से सतीश सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, मोहित सक्सेना, गिरीश सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, सहित अनेको समाज बंधु मौजूद थे।