शहर में नियमों के विपरित बनी एक चर्चित बिल्डिंग में एक और बड़ा घालमेल
मंदसौर। शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आई हुई है, जो लगातार नियमों को सरेआम तार-तार कर रहे हैं। किंतु पहले से ही नियमों के विपरीत बनी एक चर्चित बिल्डिंग के मालिक के दुनिया भर में पंजेरी बांटने के बाद भी अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आने का फिर से नया मामला सामने आ गया है। जी हाँ शहर की इस बिल्डिंग में कथित तौर पर पार्किंग की जगह है, जिसमें पार्किंग आज तक नहीं हुई और अब बिल्डिंग का एक मालिक पार्किंग की इस जगह पर निडर पूर्वक दुकानें तान रहा, जिन पर पुट्टी भी हो गई है। बताया जा रहा है कि नपा का अमला भी यहाँ पहुँचा लेकिन वही पुराना नोटिस दो और नोट कमाओ का सिलसिला जारी है। अब देखना यह है कि रमादेवी गुर्जर जैसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रदेश की कई निकायों में दबंगाई से काम करने वाले मंदसौर नपा के नवागत सीएमओ सुधीर सिंह के होते यह अवैध काम परवान चढ़ता है या फिर इसको तोड़ने की कार्रवाई होगी। वैसे नियमों पर गौर करें तो यह पूरी बिल्डिंग ही टूट सकती है। खैर फ़िलहाल बात तलघर में बनी दुकानों की है वही टूट जाए।