बेगमगंज। परीक्षा देकर लौट रही छात्रा और उसके भाई के साथ मनचले युवकों द्वारा रास्ते में रोककर मारपीट की गई। उक्त मनचले कई दिनों से छात्रा को आते जाते परेशान कर रहे थे रिपोर्ट पर पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
फरियादी सोनू सेन पिता नत्थू सिह सेन उम्र 23 साल ने हमराह अपनी बहिन एंव माँ के थाना में उपस्थित ऊपर बताया कि ट्रेक्टर चलाता हूं। सुबह करीब आठ बजे बहिन को कक्षा 12 वी का पेपर दिलाने बेगमगंज आया था पेपर खत्म होने के बाद करीब साढ़े बारह बजे दोनों भाई बहिन वापस अपने घर ग्राम बाँसादेही जा रहे थे। जैसे ही बडगुवा तिगड्ढे पर पहुचे बाँसा देही का रामक्रेस लोधी और बडगुआ गांव का सुरेन्द्र लोधी ने दोनों का रास्ता रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर दोनो ने फरयादि और उसकी बहिन को माँ बहन की गंदी गंदी गालिया दी मना करने पर सुरेन्द्र ने मोटरसाईकिल मे पैर मारकर दोनों को गिरा दिया दीया । रामक्रेस और सुरेन्द्र दोनो सोनू सेन को लात घूँसो से मारने लगे, रामक्रेस ने गर्दन पकड़ ली और बहिन बचाने लगी तो रामक्रेस और सुरेन्द्र ने उसको भी थप्पड़ मुक्को से मारा तथा बाल और हाथ पकड़कर खचोड़ दिया।
मारपीट से सोनू के गर्दन और बॉये हाथ की अगुली, एव उसकी बहिन को दाहिने पैर पिडली, दाहिने गाल एंव दाहिने हाथ मे चोट आई । मारपीट कर जाते समय दोनो ने धमकाया कि थाने जाकर रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। दोनों भाई बहन घर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी उसके बाद थाने आकर संबंधितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।