मुंबई। एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अब तक कुल 26.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जहां पहले दिन TJMM ने 15.73 करोड़ और दूसरे दिन 10.34 करोड़ की कमाई की है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो आने वाले विकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होगा।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक तू झूठी मैं मक्कार ने बुधवार को 15.73 करोड़ से अपनी ओपनिंग की। इसी के साथ TJMM 2023 में हाइएस्ट ओपनिंग करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है, वहीं पहले नंबर पर करीब 55 करोड़ के कलेक्शन के साथ पठान काबिज है।