बेगमगंज। आम आदमी पार्टी सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में निरंतर अपनी सक्रियता बढ़ा रही है कई कार्यक्रम और आंदोलन करने के बाद अब तेजी से सदस्यता अभियान शुरू किया गया है । 10 दिन में 65 पंचायतें कवर करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के समक्ष रखते हुए पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया गया है वहीं नगरीय क्षेत्र में इससे पूर्व सदस्यता की जा चुकी है।
आम आदमी पार्टी की सदस्यता |
आम आदमी पार्टी के सक्रिय संयोजक बसंत शर्मा ने इसकी बागडोर संभालते हुए निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे करना शुरू कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी की सक्रियता को सिलवानी विधानसभा में तीसरी शक्ति के रूप में देखा जा रहा है जिस तरह से लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं उससे ऐसा ही प्रतीत लोगों को होने लगा है। आम आदमी पार्टी की सक्रियता से कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियां मैं मंथन शुरू हो गया है।