बेगमगंज। बेगमगंज के करीबी गांव चंदोरिया में रात के समय फाग का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान करीब आधा दर्जन लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जब उसका भाई बचाने आया तो उस पर भी टूट पड़े हमले में एक ही परिवार के दो भाइयों के सिर में गंभीर चोट आने पर उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर शाहबाज हसन द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि होली के अवसर पर खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में फाग खेलने का रिवाज है जहां पर कुछ लोग होली गीत गाते हुए फाग खेल रहे थे कि राजू कुशवाहा सहित पांच लोगो ने डंडों पत्थरों से फाग देख रहे सोनू राय पर हमला कर दिया भाई को बचाने आए बंटू राय पर भी हमलावर टूट पड़े और दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया अचानक हुए हमले में बंटू राय पिता गुलाब राय, सोनू राय पिता गुलाब राय गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सिर से खून के फव्वारे फूट पड़े। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया । रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।अचानक हमला किस कारण से किया यह फरियादी पक्ष नहीं बता पा रहा है उनकी पूर्व से कोई रंजिश भी नहीं थी।