बेगमगंज। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है। इसमें पात्र महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं। तहसील बेगमगंज में आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को लेकर पटवारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जीआरएस सचिव को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आवेदन फॉर्म भरने और बैंक खाते से आधार लिंक करने जैसी जानकारियां दी गई।
लाडली बहना योजना का प्रशिक्षण देते हुए |
बेगमगंज में लाडली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का दौर जारी है। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में लाड़ली बहना योजना के संबंध में आवेदन पत्र भरवाये जाना है।जिसके लिये ई केवाईसी समग्र आईडी को आधार से लिंक करने, बैंक खातों को आधार से लिंक करने आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम में एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार एन एस परमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष जोशी उपस्थित रहे।