बेगमगंज। पिछले कुछ माह से पति पत्नी के बीच पारिवारिक कलह के चलते बिखराव की स्थिति निर्मित हो गई थी । मामला जब परिवार परामर्श केंद्र में आया तो एसडीओ पुलिस सुनील बरकड़े के मार्गदर्शन में मंगलवार को दोनों पति-पत्नी को कई बार की काउंसलिंग के बाद फिर से एक साथ रहना को राजी कर लिया गया ।दोनों में सुलह समझौता हो गया और वह फिर से इक -दूजे के होकर हंसी खुशी पत्नी अपने पति के साथ ससुराल चली गई।
सुल्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम पिपलिया बख्त सिंह निवासी प्रवीण लोधी पिता कमल सिंह लोधी का ग्राम पड़रिया राजाधार निवासी रामस्वरूप लोधी की पुत्री गौराबाई से वैदिक रीति रिवाज के अंतर्गत विवाह संपन्न हुआ था। दोनों पति पत्नी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे थे ।जिनकी एक पुत्री भी है लेकिन पिछले दो माह से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ जाने से पत्नी गौराबाई अपने मातापिता के पास मायके पड़रिया राजाधार में रह रही थी ।
इस बीच मामला परिवार परामर्श केंद्र बेगमगंज में पहुंचा तो एसडीओ पुलिस सुनील बरकड़े एवं केंद्र के सदस्यों में सविता भार्गव, नीता शिल्पकार ,मोहन लाल सोनी , शैलेंद्र सिंह , केपी सिंह ,मिथिलेश शर्मा , बिंदेश्वरी श्रीवास्तव ने दोनों के बीच कॉउन्सलिंग कराते हुए सुलह समझौता करा दिया ।
दोनों पति पत्नी फिर से एक साथ रहने को राजी हो गए।
तब पत्नी गोरा बाई लोधी को उसके पति प्रवीण लोधी के साथ ससुराल भेज दिया । एक परिवार बिखरने से बच गया। परिवार परामर्श केंद्र पर पति पत्नी के साथ समझौता कराने वाले सदस्यगण ।